Aage Chal - Raftaar

Aage Chal - Raftaar

Год
2021
Язык
`hindi`
Длительность
229800

Abaixo está a letra da música Aage Chal , artista - Raftaar com tradução

Letra da música " Aage Chal "

Texto original com tradução

Aage Chal

Raftaar

वो बोले मुझे, «थोड़ा आगे चल»

मैं आगे चलता चला गया

वो बोले मुझे, «थोड़ा आगे बढ़»

मैं आगे बढ़ता चला गया (Raftaar)

वो बोले मुझे, «थोड़ा आगे बढ़» (आगे बढ़)

(Let me see you go)

सन १९८८, नवम्बर, १६

किसी को थी ना ख़बर ज़रा सी

के आया दुनिया में एक कलाकार

जो बनेगा star, देसी Hip-Hop की ज़ुबानी

ये ज़लज़ला तूफ़ानी, जो लब्ज़ों में सुनामी

जो लड़ गया ज़माने से, बन गया कहानी (Oah!)

हुआ सब कुछ जैसा मैंने सोचा

आधी मेहनत, आधी रहमत थी खुदा की

पाँव रहते ज़मीं पर

पर मेरी आँखें आसमाँ पे की करूँ उसे हासिल

सुना सबको, बनाया पर खुदका

सीखा नही था रुकना, तभी बना मैं काबिल

पागल हुआ जब सुना मैंने rap

किसी दोस्त की वजह से

आज उसे मेरा thank you

बना ज़रिया, कमाया भरा पेट मैंने

लोगों की पसंद में भी हुआ फिर शामिल

«क़ातिल» बुलाते मुझे यार मेरे

करा नही rap मैंने कभी बनने के लिए cool

यार-दोस्त आज भी वही जो थे दुसरी में साथ मेरे

जब Sachdeva था school

Gucci, Versace, Prada ज़रा सब पर

कभी-कभी पहनूँ मैं shirt २०० वाली

ताकी अपनी औकात और उस शुरुआत को

ग़लती से जाऊँ ना मैं भूल

वो बोले मुझे, «थोड़ा आगे चल»

मैं आगे चलता चला गया

वो बोले मुझे, «थोड़ा आगे बढ़»

मैं आगे बढ़ता चला गया

वो बोले मुझे, «थोड़ा आगे चल»

मैं आगे चलता चला गया

वो बोले मुझे, «थोड़ा आगे बढ़»

मैं आगे बढ़ता चला गया

(आगे-आगे चल…)

(आगे चल…)

(आगे-आगे चल…)

(वो बोले- आगे बढ़…)

(आगे बढ़…)

(आगे-आगे बढ़…)

बड़े सपने देखे रात-दिन जो

ऐसी औलाद मिली मेरे माँ-बाप को

पेट काटा अपना दिया जो था बस का

पूरा किया मेरे हर छोटे-मोटे ख्वाब को

आज तो हैं खुश कहते है «कुछ कर गया»

कैसे मैं चुकाऊँ अब उनके हिसाब को?

मिली जन्नत मुझे मरे बिना धरती पे

बेटा नही पाला, पाला एक सैलाब को

चलो बंद करता हूँ ऐसी बातें

मैंने हवा में फैला दी थोड़ी seriousness

ऐसे गाने ही करूँगा promote

खर्चूंगा यही note, चाहे views आए less

हाँ, yes, यहाँ गंध ज़्यादा बिकता है

झूठ यहाँ hit है, सच नही दिखता है

कौन hit कितना है?

कैसा है?

किसी को समझ नही

सबको ही वैसा ही दिखना है, जिनका है

कुछ ऐसा ही plan करो जान के

मैं सब काम नकली हूँ जड़ से मिटाने वाला

कहते हैं मुझे rap करो slow ये लो

अगली बार मैं धीरे नही गाने वाला

करूँ मन की, लो photo मेरे तन की

मुझसे ज़्यादा सनकी नही है तेरा star

वो sky high, मैं अंतरिक्ष पार

सियाही दे गवाही Kalamkaar Raftaar (Raa!)

Mais de 2 milhões de letras

Músicas em diferentes idiomas

Traduções

Traduções de alta qualidade para todos os idiomas

Busca rápida

Encontre os textos que você precisa em segundos